mahila samman bachat yojana calculator in hindi
mahila samman bachat yojana calculator: क्या आपको भी महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2023 क्या है सेविंग स्कीम योजना कब शुरू होगी ब्याज दरें लाभ नियम आवेदन केलकुलेटर तथा अन्य सभी information प्राप्त करना चाहते तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं।
महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है
हमारे भारत की केंद्र सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाओं का पूरे भारत में संचालन करवाया जा रहा है।
तथा यह महिला सम्मान बचत पत्र योजना भी केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही है केंद्र सरकार ने 2023 के बजट सत्र में इस योजना की घोषणा की थी इसके अंतर्गत जमा राशि पर सरकार 7.5% की दर से ब्याज देती है इस योजना के अंतर्गत महिलाएं 2 साल तक पैसा निवेश करेगी तथा 2 साल बाद उन्हें जमा की गई धनराशि ब्याज की राशि के साथ वापस कर दी जाएगी तथा जमा राशि पर मिलने वाला ब्याज किसी सरकारी बैंक एफडी या पोस्ट ऑफिस एफडी से कहीं अधिक ज्यादा है
इस योजना में 1000 2000 5000 तथा 100000 या ₹200000 जमा करने पर कितना पैसा मिलेगा यह सभी जानना चाहते हैं केलकुलेटर के माध्यम से चलिए जानते हैं।
2023 mahila samman bachat yojana calculator
mahila samman bachat yojana 2023 :- इस योजना की मौजूदा ब्याज दर 7.5% है इसमें आप अधिकतम ₹200000 तक की बड़ी राशि जमा कर सकते हैं तथा आपका पैसा 2 वर्षों तक ब्याज पर सालाना बढ़ता रहता है आप नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से इस योजना का पता कर सकते हैं।
Mahila samman bachat yojana in hindi
SN invest interest। Total refund
1 ₹10,000 ₹1500 ₹11,500
2 ₹20,000 ₹3000 ₹23,g000
3 ₹30,000 ₹4500 ₹34,500
4 ₹40,000 ₹6000 ₹46,000
5 ₹50,000 ₹7500 ₹57,500
6 ₹60,000 ₹9000 ₹69,000
7 ₹70,000 ₹10,500 ₹80,500
8 ₹80,000 ₹12,000 ₹92,000
9 ₹90,000 ₹13,500 ₹103,500
10 ₹100,000 ₹15,000 ₹115,000
11 ₹110,000 ₹16,500 ₹126,500
12 ₹120,000 ₹18,000 ₹138,000
13 ₹130,000 ₹19,500 ₹149,500
14 ₹140,000 ₹21,000 ₹161,000
15 ₹150,000 ₹22,500 ₹172,500
16 ₹160,000 ₹24,000 ₹184,000
17 ₹170,000 ₹25,500 ₹195,500
18 ₹180,000 ₹27,000 ₹207,000
19 ₹190,000 ₹28,500 ₹218,500
20 ₹200,000 ₹30,000 ₹230,000
सकते हैं-
इस महिला सम्मान बचत योजना के अंतर्गत 1000 रुपए की राशि जमा करने पर – दो वर्ष बाद 1150 रुपए वापस मिलेंगे
यह भी पड़े: लाड़ली बेहना योजना
महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है
- यह महिला सम्मान बचत पत्र योजना मुख्य रूप से महिलाओं को ध्यान में रखकर चालू की गई है
- इस योजना के अंतर्गत महिलाएं 2 साल के लिए ₹200000 निवेश कर सकती है कोई भी female इस स्कीम में 31 march 2025 तक अपना अकाउंट खुलवा कर इन्वेस्ट कर सकती है।
- इस योजना के अनुसार तय किए गए समय के साथ जमा की गई धनराशि ब्याज राशि के साथ महिलाओं को वापस कर दी जाएगी
- यदि किसी महिला को इस समय अंतराल के बीच में पैसों की आवश्यकता होती है तो उन्हें सरकार द्वारा कुछ छूट प्रदान की जाएगी
- इस योजना में मिलने वाली ब्याज की सालाना दर 7.5% है।
- इस स्कीम में जो भी महिलाएं निवेश करेगी उन्हें टैक्स में छूट दी जाएगी।
- इस योजना में ब्याज का किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं होगा क्योंकि जब भी लघु बचत योजनाएं संचालित होती है तो उसमें तिमाही से पहले ही नई ब्याज दरों (interest rate)का ऐलान कर दिया जाता है।
- अन्य बैंकों तथा दूसरी जगह की तुलना में यहां पर कम समय में आपको ज्यादा फायदा मिल जाएगा
- इस स्कीम के तहत महिलाएं आर्थिक आधार पर आत्मनिर्भर तथा आत्मा सशक्त बन सकेगी
महिला सम्मान बचत योजना एलिजिबिलिटी
- यह योजना सिर्फ महिलाओं के लिए है तथा महिलाएं आवेदन कर सकेंगे
- महिला की उम्र कम से कम 18 वर्ष तक होनी चाहिए या उससे अधिक
- आधार कार्ड, पैन कार्ड की फोटो कॉपी
- ईमेल आईडी (email ID)
- फोन नम्बर
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- हस्ताक्षर या फिर अंगूठे का निशान
इस महिला बचत सम्मान योजना में कैसे करें आवेदन
सरकार के द्वारा इस वर्ष 1 फरवरी के दिन इस स्कीम को start करने की घोषणा की गई है। हमारे देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने सोचना का शुभारंभ करते हुए इसके बारे में इंफॉर्मेशन दी थी।
लेकिन अभी तक सरकार के द्वारा इस योजना में कैसे अप्लाई किया जा सकता है इसके बारे में किसी प्रकार की जानकारी हमारे पास उपलब्ध नहीं है। जैसे ही apply की सूचना के बारे में दूसरी अपडेट आएगी उसे इस आर्टिकल में शामिल कर लिया जाएगा।
FAQ
महिला सम्मान बचत योजना 2023 क्या है
इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को निवेश करने पर 2 साल बाद अच्छी ब्याज राशि दी जाएगी
महिला सम्मान बचत पत्र योजना कब शुरू होगी?
वर्तमान में ऐसी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन जल्द ही शुरू होगी
इस बचत योजना की शुरुआत किसने की?
भारत के फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण जी ने
इस महिला सम्मान बचत योजना की ब्याज दर क्या है
Yearly सालाना