gt vs csk today match pitch report in hindi
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस एक बार फिर 23 मई मंगलवार को आमने सामने होंगे यह दोनों टीमें आई पी एल 2023 के फर्स्ट क्वालीफाइंग मैच खेलेगी यह मैच इम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में होगा।
मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है और चेन्नई ऑन टीमों में शामिल है जिन्होंने सबसे ज्यादा खिताब जीता है और 12 बार प्लेऑफ में क्वालीफाई किया है। यह मैच अपने अलग ही स्तर पर चले जाएगा जब दोनों टीमें आपस में भीढ़ेगी क्योंकि दोनों ही टीम फाइनल में जाना चाहेगी
क्या आप भी जानना चाहते हैं पीच का मिजाज कैसा रहेगा तो चलिए जानते हैं
gt vs csk today match pitch report in hindi
वैसे तो इस स्टेडियम (stadium)की pitch मुख्य रूप से स्पिनरों Spiner के अनुकूल (faver) रही है।
पर इस सीजन में चार बार 4time चेज करने वाली टीमें जीतीं,
लेकिन आमतौर पर पहले बल्लेबाजी batting करने वाली टीमों ने यहां ज्यादा मैच जीते हैं।
गुजरात टाइटंस Gtके पास राशिद खान जैसा अच्छा स्पिनर है
चेन्नई सुपर किंग्स CSK के पास जडेजा और मोईन अली हैं
और आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर में यहां दो टीमों (csk vs Gt)के बीच बहुत शानदार मुकाबला होगा।
MA Chidambaram Stadium Pitch Report
मैच/Match: क्वालिफायर 1
दिनांक/Date: 23/05/2023, मंगलवार
समय/time: शाम 7:30 बजे आईएसटी
स्थान/place: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
कहां देखें/watch now: स्टार स्पोर्ट्स हिंदी, जियो सिनेमा
Today IPL match player list CSK
एमएस धोनी mad (captain), रवींद्र जडेजा(left-arm Spiner/allrounder), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़(bat), अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली(Spiner), शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह, मतीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी , महेश ठीकशाना, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शैक रशीद, निशांत सिंधु, अजय मंडल, भगत वर्मा, सिसंडा मागला
Today IPL match player list GT
हार्दिक पंड्या (captain,allrounder), शुभमन गिल(batsman), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा(WK), मैथ्यू वेड, राशिद खान(Spiner), राहुल तेवतिया(bat), विजय शंकर(allrounder), मोहम्मद शमी(bowler), अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे, jayant yadav , आर साई किशोर, नूर अहमद(Spiner), केन विलियमसन, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा