प्रदीप जी मिश्रा के उपाय। Pradeep Mishra ke upay
पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले के उपाय (pandit Pradeep Mishra ke upay) शिव महापुराण में बताए गए उपाय।
भक्तों के कष्ट हरते व स्वास्थ्य समृद्धि में वृद्धि हेतु बताए जाते हैं।
हमारा उद्देश्य आप तक इनको सरल माध्यम तक पहुंचाना है तो चलिए जानते हैं उनके द्वारा बताए गए उपाय
लक्ष्मी प्राप्ति के लिए- बड़ी बेलपत्र पर लाल चंदन लगाकर चढ़ाएं तो इस उपाय से लक्ष्मी जी की प्राप्ति होगी।
पुत्र प्राप्ति के लिए- उस से छोटी बेलपत्र पर अष्टगंध लगाकर चढ़ाएं इस से पुत्र प्राप्ति होती है।
कुबेर के भंडार के लिए- गणेश चतुर्थी के दिन शिव मंदिरों में दीपदान करने से कुबेर की प्राप्ति होती है।
संपत्ति प्राप्ति के लिए- छोटी बेलपत्र जलाधारी के अंदर चढ़ावे इससे संपत्ति की प्राप्ति होती है।
तथा सबसे छोटी ननदी के पिछले वाले पैर पर चढ़ाई से संपत्ति प्राप्ति होगी
उन्नति व नजर ना लगने के लिए- शिवरात्रि के दिन रात्रि को 12 कांटे वाले धतूरे का फल
शिवलिंग के ऊपर से पुरुष ओम नमः शिवाय तथा स्त्री नमः शिवाय 7 बार बोल कर
सात बार घुमा कर घर में रख देवें। द्वितीय दिन सफेद या लाल वस्त्र में रखकर व्यापारिक दुकान या ग्रह (घर) में चौखट पर बांध देना
इस उपाय से नजर नहीं लगती तथा उन्नति होती है।
पंडित प्रदीप जी मिश्रा के कर्ज मुक्ति के उपाय
सीहोर वाले पं प्रदीप मिश्रा जी के टोटके (pandit pradeep Mishra ji ke totake)
किसी भी महीने की एक दशमी को धतूरे का सफेद फूल शिवलिंग बेलपत्र पर ऐसा चढ़ाएं कि वह गिरे नहीं।
उसे अच्छे से रखें टीका कर ताकि बाकी रह नहीं इससे जो आपसे ईर्ष्या करते हैं या जलते हैं वह आपसे जलेंगे नहीं।
कार्तिक मास के एक सोमवार को वट के एक पत्ते पर 5 बार ओम लिखकर नदी में छोड़ना है इस उपाय से पीठ कमर हो सर का दर्द कम होता है।
प्रतिदिन सुबह घर में किसी से भी वार्ता ना करके घर के शिवलिंग पर जल चढ़ाएं व ओम नमः शिवाय बोले इस उपाय से घर में लक्ष्मी जी का वास बना रहता है।
कामकाज क्षेत्र में सुख शांति और समृद्धि मिलती है।बच्चों को सुख मिलता है तथा धन की बरकत होती है।
पशुपतिनाथ व्रत केसे करें,क्या सावधानियां बरतें, कब करे कब नही करे सभी कुछ पड़े
Read Ganesh atharvshirsha path
शादी विवाह के उपाय-सावन सावन मास के प्रथम सोमवार को नारियल का गोला ऊपर से थोड़ा काटकर
उसमें पंजीरी या फिर सत्यनारायण का प्रसाद भरकर ऊपर से टुकड़ा वापस लगा दे इसके उपरांत पीपल के वृक्ष के नीचे गड्ढा करके उसे पाटना उससे शादी ब्याव जल्दी होते हैं।
संतान प्राप्ति के लिए- यदि गर्भपात हुआ हो तो या उपाय पितृपक्ष में चौदस के दिन करना है।
दोपहर 11:00 से 12:30 बजे के बीच में 2 फीट गहरा गड्ढा पीपल के वृक्ष के नीचे करना तथा
एक नारियल लेकर उसके दो भाग करें एक भाग में पंजीरी पर्दे तथा दूसरे भाग को उसके ऊपर रख करें गोला पाट दे।
इससे पित्र दोष नष्ट होता है तथा वापस अच्छी संतान प्राप्त होती है।
परम् पूज्य प्रदीप मिश्रा के टोटके
निरोगी काया प्राप्ति के लिए-सावन सावन मास के किसी भी सोमवार या फिर महाशिवरात्रि के दिन
एक रान गोबरी जलाकर उसे राख करना है।तथा इस में गंगा जल मिलाकर लेप तैयार करना है तथा इस लेप को अपने शरीर में लगा लेना है इस उपाय से काया निरोगी होगी
शिवलिंग को मंगलवार के दिन पके हुए चावल से ढक देना इसके बाद सात बेलपत्र चढ़ाना इससे लक्ष्मी स्थिर रहेगी।
शरारती बच्चों के लिए- यदि आपका भी बच्चा बहुत शरारती है तथा तंग करता है।
बाजरे की दो रोटियों को एक साइड से सेके एक रोटी पर गुड़ चावल तथा बेलपत्र रखकर
उसे दूसरी रोटी से ढक दें।सोमवार के दिन नहाने से पहले बच्चे का हाथ लगाकर 10:00 बजे के पहले किसी भी बैल को खाने को देना
फिर स्नान करना इस उपाय से बच्चे सुधर जाएंगे
सोमवार के दिन बेलपत्र का कांटा मावे में डालकरतथा इसमें थोड़ी शक्कर डालकर इसको मिलाकर
इसको लड्डू बनाकर जो भी बच्चा रात को रुकता हो डरता हो या खाना नहीं खाता हो उसके ऊपर से 12 बार उतार कर किसी कुएं में डाल दे
या फिर बहते हुए पानी में भी डाल सकते हैं ।
यह भीपड़े :पंडित प्रदीप जी मिश्रा का संपूर्ण जीवन परिचय
- इस लेख Article के माध्यम से आप
-
- अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा की बायोग्राफी
- Pradeep Mishra official YouTube channel