प्रदीप मिश्रा जीवन परिचय। Pradeep Mishra biography,wife

पंडित प्रदीप मिश्रा जीवन परिचय,पत्नी। Pandit Pradeep Mishra biography,wife,age,fees

 

Pandit Pradeep Mishra biography

 

पंडित प्रदीप मिश्रा जीवन परिचय,पत्नी (Pandit Pradeep Mishra biography,wife) से संबंधित लेख आपको यहां पर मिलने वाला है। पंडित प्रदीप मिश्रा एक बहुत ही प्रसिद्ध कथा वाचक तथा आध्यात्मिक गुरु है।

वह अपने प्रवचनों में जनता का मार्गदर्शन करते रहते हैं भक्तो को अपनी मुरादे पूरी करने के लिए उपाय बताते रहते हैं। शिव महापुराण के माध्यम से प्रदीप मिश्रा जी ने अपने भक्तों के दिलों में इस प्रकार जगह बनाई की आज भी भक्त शिव मंदिर जाकर पूजा अर्चना प्रतिदिन करते हैं शिव मंदिरों में पहले सन्नाटा रहता था परंतु अब भक्तों से पूरा भरा रहता है।

प्रदीप मिश्रा  परिचय, पत्नी (Pradeep Mishra biography, wife)

 

नाम:- पंडित प्रदीप जी मिश्रा 
उपनाम:- सीहोर वाले महाराज
पेशा:- अंतरराष्ट्रीय कथावाचक व आध्यात्मिक गुरु
शारीरिक संरचना—
लम्बाई:-  
वजन/भार (लगभग):-  
शारीरिक संरचना (लगभग):-  
आँखों का रंग:- Black
बालों का रंग:- काला
व्यक्तिगत जीवन–
जन्मतिथि:- 1980
आयु:- 42 वर्ष (2022)
जन्मस्थान:- सिहोर, मध्यप्रदेश
राशि:-  
राष्ट्रीयता:- भारतीय
गृहनगर:- सिहोर
पता:-  
स्कूल/विद्यालय:-  
महाविद्यालय/विश्वविद्यालय:-  
शैक्षिक योग्यता:- ग्रेजुएट
परिवार:- पिता/Father – श्री रामेश्वर दयाल जी मिश्रा
माता/Mother –  इनके बारे मे जानकारी नहीं उपलब्ध
भाई/Brother – दो भाई ,दीपक मिश्रा, विनय मिश्रा
बहन/sister –  ज्ञात नहीं
धर्म:- हिन्दू
शौक/अभिरुचि:- अध्यात्म
प्रेम संबन्ध एवं अन्य जानकारियां–
वैवाहिक स्थिति:- विवाहित
पत्नी wife एक
बच्चे:- पुत्र :- जानकारी नहीं
पुत्री :- जानकारी नहीं
धन संबंधित विवरण–
   

 

 

महाराज पंडित प्रदीप मिश्रा जन्म, उम्र (pradeep Mishra age, DOB)

Pradeep Mishra का जन्म सन् 1980 में mp में सिहोर नामक जिले में हुआ प्रदीप मिश्रा का जन्म सीहोर जिले में होने के कारण उन्हें सीहोर वाले बाबा या सीहोर वाले महाराज के नाम से भी जाना जाता है। वर्तमान 2022 में उनकी उम्र 42 वर्ष बताई जाती है।

 

यह भी पड़े: पंडित प्रदीप मिश्रा के उपाय

स्कूल शिक्षा (Pradeep Mishra Education)

प्रदीप मिश्रा ने अपने स्कूल की पढ़ाई सीहोर जिले से ही करी तथा इन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री ली इसके अलावा उन्होंने कई सारे धार्मिक ग्रंथ और हिंदू धर्म शास्त्रों तथा पुराणों का गहन अध्ययन किया है।

प्रदीप मिश्रा की पत्नी, वैवाहिक जीवन। Pradeep Mishra wife, marriage

पंडित प्रदीप जी मिश्रा एक शादीशुदा तथा ग्रस्त व्यक्ति हैं इनकी पत्नी तथा बच्चे भी हैं प्रदीप मिश्रा मैं अपने परिवार की जानकारी अभी तक सार्वजनिक नहीं कि है। लेकिन समय-समय पर कई स्थानों पर उन्हें परिवार के साथ देखा गया है।

परम् पूज्य पंडित प्रदीप मिश्रा का करियर (pandit Pradeep ji Mishra career)

 प्रदीप मिश्रा पहले श्रीमद्भागवत पुराण की कथा करते थे।इसके प्रदीप मिश्रा ने प्रदीप मिश्रा ने शिवपुराण की कथा प्रारंभ करें इसके बाद इनकी प्रसिद्धि दिन प्रतिदिन बढ़ती ही चली गई इनके द्वारा यूट्यूब तथा फेसबुक पर ऑनलाइन कथाएं भी प्रसारित की जाती है। तथा आस्था चैनल पर इनकी कथा प्रसारित की जाती है जिससे लाखों भक्तों द्वारा श्रवन किया जाता है प्रदीप मिश्रा द्वारा कई भक्ति गीत भी गाए जाते हैं जिसको सुनकर भक्त भी झूम उठते हैं।

पुरस्कार तथा अवॉर्ड्स (Pradeep Mishra awards)

पंडित प्रदीप मिश्रा को अभी तक किसी भी प्रकार का कोई पुरस्कार या फिर अवार्ड नहीं दिया गया है पर जिस प्रकार से उनकी ख्याति तथा धार्मिक कार्य दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं तथा उनके द्वारा सेवा कार्य भी बहुत किए जाते हैं भविष्य में प्रदीप मिश्रा जी को कई अवार्ड दिए जा सकते हैं।

सुबह उठकर क्या करे क्या नही करना चाहिए : प्रदीप मिश्रा के टोटके

पं. प्रदीप मिश्रा जी की संपत्ति (pandit pradeep Mishra net worth)

वर्तमान में पंडित प्रदीप मिश्रा की संपत्ति कितनी है इसका अभी तक कोई आधिकारिक ब्यौरा नहीं उपलब्ध है लेकिन फिलहाल जिस प्रकार से इनकी दिन प्रतिदिन प्रसिद्धि बड़ रही है तथा इनके कथा का चार्ज लाखों रुपए में बताया जाता है और यह रुपए इन की टीम में भी बांटे जाते हैं तथा इनका यूट्यूब चैनल तथा फेसबुक पर पेज भी हे जिससे भी इनकी आमदनी हो सकती है। इनकी फिक्स इनकम के बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

पण्डित प्रदीप मिश्रा जी की फीस, चार्ज (pandit Pradeep Mishra Fees,charge)

पंडित प्रदीप मिश्रा जी बहुत ही प्रसिद्ध तथा बड़े बड़े कथावाचको में आते हैं। इस से आप अनुमान लगा सकते है कि इनकी प्रदीप मिश्रा जी की फीस (Pradeep Mishra Fees) भी लाखो रुपए में हो सकती हैं। इस विषयकी जानकारी गुगल द्वारा बताए गए डाटा द्वारा दी गई हैं।इनकी फीस के विषय में जानकारी इनकी टीम द्वारा ही दी जाएगी तथा आपके प्रदीप मिश्रा के साथ कैसे संबंध है उस पर भी फीस मायने रखती है। लेकिन इनकी कथा का आयोजन में करोड़ो रुपए तथा प्रशासन की मदद भी बहुत लगती हैं।

सिहोर वाले महाराज प्रदीप मिश्रा का कॉन्टैक्ट नंबर (pradeep Mishra contact number)

प्रदीप मिश्रा से संपर्क करने के लिए आपको इनके आश्रम में जाना होगा या फिर इनके ऑफिस तथा इनकी टीम से संपर्क करना होगा या आप इन्हें ईमेल के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़े :Pandit Pradeep Mishra live today 2022

Official youtube channelPandit Pradeep ji Mishra sehore wale

Leave a Comment