pashupati vrat ke fayde in hind 2023 | पशुपति व्रत के फायदे शारीरिक, मानसिक तथा आध्यात्मिक
pashupati vrat ke fayde :पशुपति व्रत के आध्यात्मिक फायदे के बारे मे हम आपको बहुत कुछ बताएंगे ।
“पशुपति”वह भगवान शिव के अनेक नामों में से एक है। इस नाम का अर्थ होता है
‘पशुओं का स्वाम’ या ‘पशुओं का रक्षक’:
यदि आप पशुपतिनाथ का व्रत करते हैं तो आपको इसके अनेक शारीरिक मानसिक तथा आध्यात्मिक सभी प्रकार से
आपको इस व्रत के अनेक फायदे मिलेंगे इस विषय पर हम आपको विस्तार से बताने बताएंगे हैं।
वैसे आपने अपने आसपास के लोगों से तथा महिलाओं से कई बार पशुपति व्रत के बारे मे सुना ही होगा ।
यदि आपके जीवन के अंदर किसी तरह की रुकावट समस्या बीमारी या परेशानी हो रही है तो फिर आपको
पशु पति का व्रत करना चाहिए ।यह आपकी समस्या के लिए काफी असरदार होगा । आप इस बात को समझ सकते हैं और समस्या के निवारण के लिए यह उचित होगा ।
आपको बतादें कि महीने के कृष्ण पक्ष या शुक्ल पक्ष में यह व्रत किया जा सकता है।लेकिन
आपको इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि आपको 5 सोमवार जरूर ही पूरे करने चाहिए । तभी आपको पशुपति व्रत को करने का शुभ फल प्राप्त होता है।
पशुपति व्रत के फायदे आपकी मनोकामना पूर्ण होती है pashupati vrat ke fayde
यदि जो भी इस पशुपति व्रत को करते हैं तो इसका एक यह परिणाम होगा कि आपकी जोभी मनोकामना है वह पूर्ण हो जाएगी । असल मे हर इंसान के मन मे किसी ना किसी समस्या से or चीज को पाने की कामना होती है। तो पशुपति व्रत को इसलिए भी किया जाता है कि ऐसा करने से आपकी समस्त मनोकामना पूर्ण होने के के अवसर बढ़ जाते हैं व्रत यह इसका एक बहुत ही बड़ा फायदा है।
अच्छे दांपत्य जीवन के लिए पशुपति व्रत के फायदे benefits of pashupati vrat ke fayde
यदि आपका दांपत्य जीवन सही नहीं चल रहा है तो फिर आपको एक बार पशुपति व्रत को धारण करना चाहिए । यह आपके जीवन के लिए काफी अधिक फायदेमंद होगा । आप इस बात को समझ सकते हैं ऐसा करने से आपके दांपत्य जीवन के अंदर जो लड़ाई झगड़ा हो रहा है वह दूर हो जाएगा । यदि आपकी अपने पति के साथ बनती नहीं है तो आप इस पशुपति व्रत को धारण कर सकते हैं। यह आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होगा ।
पशुपति व्रत के फायदे बीमारी को नष्ट करता है
यदि आपके उपर क्या परिवार में किसी तरह की बीमारी आ गई है या पति के उपर किसी तरह की बीमारी आ गई है जोकि उनका पीछा नहीं छोड़ रही है तो पशुपति व्रत करना चाहिए । माना जाता है कि पशुपति व्रत करने से यह सारी बीमारी दूर हो जाती है। यह एक अच्छा तथा easy उपाय है और इसको कोई भी कर सकता है।
आवश्य पड़े: पशुपति व्रत की सम्पूर्ण विधि, नियम, आहार
loan कर्ज को दूर करने मे मदद (help) करता है पशुपति का व्रत
यदि आपके उपर काफी अधिक कर्ज or loan हो गया है और आपको कर्ज से छूटकारा नहीं मिल रहा है तो फिर आपको पशुपति व्रत (pashupatinath) को करना चाहिए । यह आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होगा ।यदि आप यह व्रत करते हैं तो samriddhi के द्वार फिर आपको धीरे धीरे कर्ज से छूटकारा मिल जाएगा और आपके घर के हालात काफी अच्छे हो जाएंगे ।
बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिनको loan से छूटकारा नहीं मिल पाता है और उम्र भर उनका कर्ज बढ़ता जाता है ऐसे मनुष्य अपना पूरा जीवन कर्जे में ही गुजार देते हैं तो ऐसे लोगों को चाहिए कि पशुपति का व्रत करें ।इसके प्रभाव से आपके समृद्धि के द्वार खुलेंगे तथा आर्थिक तंगी धीरे धीरे ख़त्म हो जाएगी और आपको आर्थिक समस्याओ से निवारण िमिल जायेगा ।
चित्र ,मन को शांति मिलती है पशुपति व्रत करने से
यदि आप पशुपति व्रत करते हैं; तो ऐसा करने से आपके मन को शांति मिलती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ; असल मे हमारे मन मे जब काफी उथल पुथल मची होती है मन एकाग्र नहीं रहता है तो व्रत के बहाने हम भगवान आदि की पूजा करते हैं ऐसा करने से मन के अंदर मौजूद अशांति दूर होती है और हमें मानसिक रूप से शांति मिलती है शांति मिलती है।
यदि आप मानसिक शांति चाहते हैं तो फिर आपको एक बार 5 सोमवार पशुपति का व्रत करके देखना चाहिए । ऐसा करने से आपको अपने जीवन में काफी अधिक फायदा मिलेगा।
पशुपति व्रत में नमक खाना चाहिए या नहीं?
पशुपति व्रत करने से व्यापार मैं वृद्धि होती है
यदि आप पशुपति व्रत (pashupati vrat) करते हैं तो इसका एक फायदा यह भी होता है कि इसकी वजह से व्यापार अच्छा चलता है इस विषय मे आपको जानकारी होना चाहिए । मतलब व्यापार (business) यदि आप अच्छा नहीं चल रहा है तो फिर आपको एक बार पशुपति व्रत को करके देखना चाहिए ।
व्रत करने के फायदे घर मे देवताओं का वास होता है
आप भी पशुपति-नाथ का उपवास या व्रत करते हैं या फिर कोई और अन्य व्रत करते हैं तो इससे आपके घर मे देवताओं का वास होता है। इसका अर्थ यह है कि आप जब सच्चे भाव तथा सच्चे मन से देवता की पूजा-पाठ करते हैं तो घर मे अपने आप देवताओं का वास होने लग जाता है। और जिस घर के अंदर देवताओं का वास होता है वहां पर सब कुछ मंगल होना प्रारम्भ हो जाता हे|
यह भी अवश्य पड़े: लेटेस्ट 2022 में पंडित प्रदीप मिश्रा के उपाय
Pradeep Mishra official YouTube channel
इस पशुपति-व्रत के फायदे:: आपके निवास में सुख शांति मे बढ़ोतरी
यदि आपके घर के अंदर सुख और शांति नहीं है। घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव ज्यादा हे सब कुछ गड़बड़ चल रहा है तो फिर आपको पशुपति का व्रत अवश्य करना चाहिए । यदि आप ऐसा करते हैं तो फिर अपने आप ही आपके घर के अंदर सुख शांति आने लग जाएगी । यह एक अच्छा व्रत साबित हो सकता है।
तथा प्रत्येक मनुष्य जो कुछ भी कर रहे हैं वह सब सुख और शांति के लिए ही तो कर रहां हैं। तो इस व्रत को करने मे भी कोई दोष नहीं है।
भगवान शिव-शम्भू प्रसन्न होते हैं
क्या आप भी भगवान भोलेनाथ जटाधारी ,अर्धनारेश्वर ,शिव-शम्भु को खुश , प्रसन्न करना चाहते हैं तो फिर आपको इस पशुपति-व्रत को अवश्य धारण करना चाहिए । यह आपके लिए काफी लाभदायक साबित होगा । यदि आप भगवान शिव के दास या फिर कहे सच्चे भक्त हैं तो फिर पशुपति का व्रत आप कर सकते है। और जो भी मनुष्य भगवान शिव-शम्भू को प्रसन्न करने के लिए अनेक अनेक कार्य करते हैं उनके लिए यह व्रत भी काफी लाभदायक तथा शुभ फल दायक होगा ।
शरीर की रोगप्रतिरोधक (इम्युनिटी)क्षमता को बढ़ाने का कार्य करता है उपवास
दोस्तों आपको बतादें कि शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी पावर) को भी बढ़ाने का काम करता हैव्रत, यदि आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कम होगी तो उसके बाद आप बार-बार बीमार पड़ेंगे । एक शोध के मुताबिक, उपवास रखने से ऑटोफेगी यानी शरीर के सेल्स को साफ करने की क्षमता बेहतर हो सकती है । इस तरह से यदि आप अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी पावर) को बढ़ाना चाहते हैं तो फिर आपको भी व्रत करना चाहिए और आप अपने शरीर की इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके स्वास्थ के लिए उचित होगा ।
व्रत या फिर कहे उपवास करने के काकी सरे फायदे हे चलिए जनता ह
- पेट की कई बीमारी को कम करता है
- वजन को कम करने मे व्रत फायदेमंद
- त्वचा (स्किन प्रोब्लेम्स) के लिए फायदे मंद होता है उपवास करना
- ब्लड प्रेसर को कम करता है व्रत
- बेड कोलेस्ट्रॉल को कम करने मे व्रत हे फायदेमंद
- खाने की लत को छुटाने मे व्रत हे फायदेमंद
- व्रत करने से दिमागी सेहत और एकाग्रता फायदेमंद