केतकी का पेड़ कैसा होता है? (Ketki ka ped kaisa hota hai)
Ketki ka ped kaisa hota hai: हम सब ने कई प्रकार के फूल तथा वृक्षों को देखा है
लेकिन केतकी के फूल के बारे में तो आप सब ने अवश्य ही सुना होगा।
इसका वृक्ष खजूर के पेड़ जैसा दिखाई प्रतीत पड़ता है जिसकी लंबाई 12 फीट 4मीटर के आसपास तक होती है
इस वृक्ष आसपास की जगह में इतनी खुशबू फैल जाती है कि दूर से ही पता लग जाता है
कि यहां पर केतकी का वृक्ष है।
केतकी के पेड़ की पत्तियां बहुत ही शाइनी तथा चमकदार होती है इसका पेड़ एक शाखित ताड़ जैसा होता है इसमें लचीला ट्रंक होता है
read this:(Ketki ka phool kaisa hota hai)
जोकि जड़ों द्वारा भरा होता है इसकी पत्तियां या 40 से 70 सेंटीमीटर तक लंबी होती है और इनका कलर नीला तथा हरा होता है यह शाखा के सिरों पर तलवार के आकार में गुच्छों जैसी होती है इस पेड़ को लेकर एक कथन यह भी कहा जाता है कि इस वृक्ष को भारत से यमन में लाया गया जहां इसका main use इत्र बनाने के लिए किया जाता है।
केतकी के वृक्ष के फूल का उपयोग
जैसा कि हम सब जानते हैं इसका फुल सुगंधित होने के कारण इसके परफ्यूम बनाए जाते हैं तथा इसके फूलों का उपयोग गुलदस्ते बनाने में भी किया जाता है तथा इसके अन्य भी कई उपयोग हैं जैसे कि बालों का तेल कॉस्मेटिक सुंदरी साबुन रोशन भी बनाए जाते हैं यह अधिकतर महंगे चित्र तथा परफ्यूम व सुगंधित पानी आदि के निर्माण के उपयोग में लिया जाता है।
यह भी अवश्य पड़े: लेटेस्ट 2022 में पंडित प्रदीप मिश्रा के उपाय
Pradeep Mishra official YouTube channel
FAQ
महाशिवरात्रि 2023 में कब है?
शनिवार 18 फरवरी 2023 को महाशिवरात्रि है।
केतकी का पर्यायवाची क्या है?
इसका पर्यायवाची शब्द केवड़ा है
केतकी के फूल को किसने श्राप दिया था
भगवान शिव ने केतकी के फूल को श्राप दिया था क्योंकि इस फोन में ब्रह्मा जी के पक्ष में आकर झूठ बोला था।