पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले शिव महापुराण के उपाय। Pandit Pradeep ji Mishra sehore wale Shiv mahapuran ke upay
प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले शिव महापुराण के उपाय (Shiv mahapuran ke upay) सरल शब्दों में यहां लिखित है।
यदि किसी का बालक बहुत रोता है हट करता है चिड़चिड़ाता है सुनता नहीं है,
5 सोमवार को शिवलिंग पर उसके हाथों से शहद चढ़ाएं।
दिवाली के दिन 5 सिक्कों को लाल धागे से लपेटे। उनको एक कटोरी में रखें
और उनकी पूजा करें हर शुक्रवार की शाम को उस पर हल्दी चढ़ाएं जितना हल्दी का वजन बढ़ेगा उतनी ही समृद्धि भी बढ़ेगी।
कहा जाता है कि जितना हल्दी का वजन बढ़ेगा उतनी संपत्ति भी बढ़ेगी
3 महीने के शुक्रवार हल्दी चढ़ाना फिर उस कटोरी को बंद तिजोरी में रखें।
हर दीपावली को कटोरी बाहर निकाल कर उस पर हल्दी चढ़ाकर वापस रख दे।
शिवजी को शिवजी की जलाधारी में सबसे पहले जल प्रवाहित करे
बुढ़ापे में बुजुर्ग व्यक्ति बड़बड़ नहीं करते (मंदिर में किसी ने पूजा ना कि हो सबसे पहले व्यक्ति करें)
शिव महापुराण के उपाय प्रदीप मिश्रा के उपाय
- शिवालय में शिवलिंग पर 1 बेलपत्र चढ़ाने से जन्म मरण का फेरा छूटेगा।
- तीन बेलपत्र चढ़ाने से घर में वैभव समृद्धि का वास होगा।
- सावन के सोमवार से वर्ष पर हर सोमवार को 108 बेलपत्र चढ़ाने से ज्यादा से ज्यादा अच्छे कर्म होते रहेंगे अपार धन प्राप्त होगा।
- तांबे के लोटे में जल शक्कर तथा बेल पत्र भरकर शिवलिंग पर चढ़ाएं रामेश्वर का नाम लेकर तथा चरणामृत ग्रहण करें किसी विशेष काम को करने से पहले यह कार्य करें वह विशेष काम सफल होगा।
- एक लोटे में जल दूध 5 पीपल का पत्ता लेकर हार्ट अटैक वाले मरीज के सर के ऊपर से सात बार उतारे और उसे पीपल के वृक्ष मैं डाल दे इससे व्यक्ति जल्दी ठीक हो जाता है।
चेत्र की पूनम हनुमान जन्मोत्सव के दिन आंकड़े के सफेद वृक्षों के 21 पत्तों की माला बनाना
पत्तों पर चंदन से राम नाम लिखना यह माला पूर्व मुखी हनुमान जी को शाम के समय चढ़ाना।
पिता-पुत्र देवरानी जेठानी अलग हो तो भी एक ही माला चढ़ाएं इससे सारा क्लेश खत्म होता है बच्चे बुद्धिमान होते हैं।
बेलपत्र के वृक्ष के नीचे बालू का शिवलिंग बनाकर उसी के नीचे विसर्जन करें।
बंद हुई व्यापार दुकान चलने लगती है हर सोमवार को पूजा करनी है उसी स्थान पर।
यह सभी उपाय तभी कार्य करेंगे जब भक्त पूर्ण श्रद्धा से तथा पवित्र भाव से ईश्वर के प्रति समर्पित हो।
- इस लेख Article के माध्यम से आप
-
- सिहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के उपाय
- परम् पूज्य प्रदीप मिश्रा के टोटके
- अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा की बायोग्राफी
- Pradeep Mishra official YouTube channel