पशुपति व्रत संपूर्ण सामग्री। Pashupati vrat samagri

पशुपति व्रत की संपूर्ण सामग्री। Pashupati vrat samagri

 

पशुपति व्रत सामग्री

दोस्तों क्या आप भी जानना चाहते हैं पशुपति व्रत की संपूर्ण सामग्री (pashupati vrat samagri) के बारे में तो

आप इस आर्टिकल को पूरा पड़े तथा दूसरों के साथ भी यह जानकारी शेयर करे चलिए जानते हैं।

पशुपति व्रत में पूजा की थाली तैयार करने की विधि

सबसे पहले हम पंचामृत रखेंगे इसको बनाने के लिए आप दूध, दही ,शक्कर या मिश्री, शहद, घी (शहद तथा घी कम मात्रा में मिलाए) को मिलाकर एक कटोरी में रख ले।

इसके बाद एक लोटा जल उसमें थोड़े अक्षत (अक्खे चावल) तथा शक्कर मिला ले वे।

आवश्य पड़े: पशुपति व्रत की सम्पूर्ण विधि, नियम, आहार

इसके बाद थोड़े अक्षत (बिना खंडित चावल), लाल चंदन भोले बाबा को समर्पित करने के लिए एक बात का अवश्य ध्यान रखना है कि भगवान शिव पर रोली नहीं चढ़ाई जाती। इसके स्थान पर हम लाल चंदन का उपयोग करते हैं जो कि भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है।

पूजन सामग्री में अबीर, कुमकुम, पीला चंदन, अष्टगंधा, तथा बेलपत्र यदि बेलपत्र उपलब्ध नहीं हो तो मन्दिर में रखें बेलपत्र धोकर पुनः उपयोग कर सकते हैं।, धतूरा

दिए लगाने का नियम

6 घी के दीपक ले कर जाना हे , पांच दिए मन्दिर में ही लगना हे तथा एक दिया घर पर प्रवेश करने से पहले दाए हाथ पर दहलीज पर लगाए।

खड़े मूंग 108, चावल के दाने 108 (any one)शाम के समय लेकर जाना है।

तुलसी दल(आखिरी पशुपति व्रत में)

शाम के प्रसाद

शाम को प्रसाद आप बनाए तथा आप कुछ भी मीठा भोग शिव जी को लगाएं जेसे खीर, हलवा इत्यादि।

मन्दिर में भगवान शिव के सामने इस प्रसाद के तीन हिस्से करे

प्रसाद का तीसरा भाग और एक दिया अपने साथ घर पर लेकर आना है।

लेकिन याद रखे आपको यह तीसरे हिस्से का प्रसाद सिर्फ आपको ही खाना हे किसी के भी साथ नही बाटना है।

लेकिन सच्चे मन से आप यह व्रत करे

अंत में आपको यही सलाह देंगे की किसी भी मन्दिर के पुजारी से इस विषय में पूर्ण जनकारी अवश्य ले।

यह भी अवश्य पड़े: लेटेस्ट 2022 में पंडित प्रदीप मिश्रा के उपाय

 

Pradeep Mishra official YouTube channel

Leave a Comment