सोमवार व्रत, पूजा,विधि,उपाय । Pradeep Mishra Somvar Upay

प्रदीप मिश्रा सोमवार व्रत, पूजा,विधि,उपाय। Pradeep Mishra Somvar Upay

पंडित प्रदीप मिश्रा ने सोमवार के उपाय मनोकामना पूर्ति हेतु (Pradeep Mishra Somvar Upay) बताए हैं।

प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के टोटके सभी लोगों द्वारा अपनाए जाते हैं।

तथा उनके द्वारा बताए गए सोमवार के उपायों से भक्तों की सभी मनोकामनाएं भगवान भोलेनाथ पूर्ण करते हैं।

माना जाता है सोमवार के दिन भगवान शिव का दिन होता है।

तथा इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान इत्यादि से पूर्ण होकर भगवान शिव की आराधना करने से

भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं तथा अपने भक्तों के संकट हरते हैं।

सोमवार की पूजा (Pradeep Mishra Somvar Upay, vidhi)

प्रदीप मिश्रा जी के अनुसार सोमवार को भगवान शिव के साथ-साथ नंदी तथा माता पार्वती को भी गंगाजल चढ़ाए।

सोमवार के दिन खास भगवान शिव को चंदन, अक्षत बिल्वपत्र, आंकड़े का फूल तथा धतूरे अवश्य चढ़ाएं यह सभी भगवान शिव को प्रिय है। यह सब चढ़ाने से भगवान जल्दी प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाते हैं।शिव जी को जी आटा तथा शक्कर से बनाया हुआ भोग लगाना चाहिए तथा दीपक धूप लगाकर आरती करें तथा गुरुजनों, बुजुर्ग, परिवार तथा मित्रों सहित प्रसाद ग्रहण करें।

महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने के फायदे सोमवार के दिन

सोमवार के दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने की मान्यता है।सोमवार के दिन महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्रथा विशेष फल प्राप्त होता है।

यदि आप सोमवार के दिन शिवलिंग पर गाय का कच्चा दूध चढ़ाते हैं तो आप पर भगवान भोलेनाथ की कृपा हमेशा बनी रहती है तथा अन्य मंत्रों का उच्चारण करना चाहिए जैसे ओम नमः शिवाय, स्त्री नमः शिवाय ॐ इससे भी भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं।

सोमवार के दिन शिव पूजा की सामग्री

दूध, जल, घी,दही, शहद, शक्कर, इत्र, चंदन, भांग यह सब बस तुम्हें एक एक करके शिवलिंग पर चढ़ाएं शिव महापुराण में बताया गया है कि शिवलिंग पर यह सारी सामग्री चढ़ाने से समस्त इच्छाएं पूर्ण होती है।

इन चीजों को चढ़ाने से यह फल प्राप्त होता है

  1. शिवलिंग पर दूध अर्पित करने से उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त होता है।
  2. शिवलिंग पर जल मंत्र का उच्चारण करते हुए चढ़ाने से हमारा मन, स्वभाव शांत रहता है। स्नेह मय आचरण हो जाता है।
  3. शहद चढ़ाने से हमारी वाणी में मधुरता आती है।
  4. इत्र चढ़ाने से हमारे विचार पवित्र होते हैं।
  5. दही अर्पित करने से हमारा स्वभाव गंभीर होता है।
  6. शिवलिंग पर घी अर्पित करने से हमारी शक्ति में वृद्धि होती है।
  7. मन्दिर के शिवलिंग पर केसर अर्पित करने से सौम्यता प्राप्त होती है।
  8. भोलेनाथ को चंदन चढ़ाने से हमारा व्यक्तित्व आकर्षक होता है समाज तथा अन्य स्थानों पर मान सम्मान बढ़ता है।
  9. शक्कर अर्पित करने से सुख तथा समृद्धि में वृद्धि होती है।
  10. भांग चढ़ाने से बुराइयां तथा विकार दूर होते हैं।
शिव पूजा की साधारण विधि

जिस दिन आपको पूजा करनी है उस दिन सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर नित्य क्रिया से मुक्त होकर स्नान इत्यादि करके पवित्र हो जाए। उसके बाद अपने घर या नजदीक के शिवालय जाए। मंदिर में पहुंचने के बाद भगवान शिव तथा माता पार्वती तथा नंदी गुण गंगाजल या पवित्र जल अर्पित करे।इसके बाद शिवलिंग पर चंदन चावल बिल्वपत्र आंकड़ा, आंकड़े का फूल चढ़ावे।

पूजा के दौरान क्या नहीं करना है

आपको यह बात हमेशा ध्यान रखना है कि भोलेनाथ को कुछ चीजें चढ़ाई जाती है। लेकिन वह सामग्री अन्य देवी देवताओं को नहीं चढ़ाई जाती है जैसे भांग धतूरा इत्यादि। भगवान भोलेनाथ को भी कुछ चीजें नहीं चलाई जाती है इसलिए आप किसी भी पंडित से यह अवश्य पता कर लेवे।

पंडित प्रदीप मिश्रा सोमवार व्रत की विधि :

सावन सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने से पहले पानी में काला तिल मिलाकर स्नान करें। इसके पश्चात पवित्र मन से भगवान भोलेनाथ का स्मरण करें तथा वृत संकल्प ले वे। तथा इसके बाद शिवलिंग की सफ़ेद चंदन, सफेद फूल, पंचामृत, चावल, चंदन इत्यादि से पूजा करें इस दौरान  “ॐ सों सोमाय नम:” मंत्र का जाप करें।

 

यह भी अवश्य पढ़े read also

  1. पंडित प्रदीप मिश्रा सिहोर वाले के उपाय
  2. प्रदीप मिश्रा के शिवमहापुराण के टोटके
  3. पंडित प्रदीप मिश्रा की बायोग्राफी

Pradeep Mishra official YouTube channel

Leave a Comment